काशीपुर, सितम्बर 19 -- काशीपुर, संवाददाता। स्पोर्ट्स स्टेडियम काशीपुर के वेटलिफ्टिंग हॉल में मरम्मत कार्य अब तक शुरू न होने पर विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित कुमार सिन्हा ने गहरी नाराजगी जताई। शुक्रवार शाम उन्होंने औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हॉल के पीछे शौचालय के लिए गड्ढा, बंद पड़े नाले को खुलवाने और अन्य जरूरी मरम्मत कार्य तत्काल शुरू कराने के आदेश दिए। सिन्हा ने कहा कि हॉल की मरम्मत पूरी होने पर खिलाड़ियों को पावरलिफ्टिंग सेट समेत आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्टेडियम में बाहरी युवकों के प्रवेश की शिकायतों की जांच कराई जाएगी। वहीं, पिछले दो-तीन महीनों से रुके संविदा खेल प्रशिक्षकों के वेतन को लेकर उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इसका भुगतान करा दिया जाएगा। यहा...