शाहजहांपुर, जनवरी 16 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिला खेल कार्यालय और जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में चल रही सांसद खेल स्पर्धा के पहले दिन गुरुवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सभी विधानसभा क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी विधाओं में पदक हासिल किए। प्रतियोगिताओं का मुख्य फोकस एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, जूडो-कराटे, गोला फेंक, लंबी कूद और भाला फेंक पर रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद अरुण कुमार सागर, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह और जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेंद्र पाल बामनिया ने दीप प्रज्वलन, गुब्बारे उड़ाकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद खेल की शुरुआत हुई। आयो...