गाज़ियाबाद, सितम्बर 14 -- गाजियाबाद। विद्या भारती की 37वीं क्षेत्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जिले के सात खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 सितंबर के बीच बुलंदशहर के शिकारपुर स्थित सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया। इसमें नेहरू नगर के दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर के तीन बालक एवं चार बालिकाओं ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। 44 किलो में कीर्ति शर्मा, 53 किलो में मनीषा शर्मा, 58 किलो में रेनू, 63 किलो में एंजेल चौहान, 56 किलो में अनमोल तेवतिया, 60 किलो में अर्जुन सिंह रावत और जतिन गिरी में 60 किलो भार वर्ग में विजेता रहे। अब यह विजेता खिलाड़ी चार अक्तूबर से छह अक्तूबर तक भोपाल में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में गाजियाबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानाचार...