चम्पावत, सितम्बर 28 -- टनकपुर में खेलो इंडिया अस्मिता लीग के तहत वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश सिंह नेगी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई प्रतियोगिता में 58 केजी भार वर्ग में कोमल प्रथम, सोनम द्वितीय, चारु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 63 केजी भार वर्ग में दीपांशी प्रथम, निशा द्वितीय स्थान पर रही। 69 केजी भार वर्ग में प्रियंका और 86 केजी भार वर्ग में राजेश्वरी प्रथम स्थान पर रही। समापन मौके पर विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक शिव तेज सिंह, बलविंदर पांडेय रहे, जबकि ऑफिशियल्स मंगतराम गुप्ता, विशाल रजवार, विवेक पांडेय, बिट्टू राजपूत, नीलम सिंह थे। इस मौके पर उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव राजीव चौधरी, भा...