बिजनौर, जनवरी 16 -- नहटौर। उत्तर प्रदेश यूथ जूनियर सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ी पर्व चौधरी ने स्नैच में रिकॉर्ड बनाते हुए बेस्ट लिफ्टर का खिताब जीता। बिजनौर के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड सहित पाँच पदक प्राप्त किये। मोदीनगर में आयोजित 8 से 14 जनवरी तक उत्तर प्रदेश यूथ जूनियर सीनियर वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई। वेटलिफ्टिंग अकादमी गिलाड़ी कोच करन सिंह ने बताया कि उक्त चैंपियनशिप में बिजनौर जिले का काफी दबदबा रहा। पर्व चौधरी ने रिकॉर्ड के साथ जूनियर और सीनियर वर्ग में स्नैच में 151 किलो, क्लीन एंड जर्क में 180 किलो वजन उठाकर बेस्ट लिफ्टर का खिताब भी प्राप्त किया। तुषार चौधरी ने 124 किलो स्नैच व 171 किलो जर्क के साथ गोल्ड मेडल, हिमांशु चांग ने गोल्ड मेडल, सौग़ात ने 120 स्नैच व 145 क्लीन एन्ड जर्क के साथ सिल्वर और सक्षम ने 99 किलो स...