सिमडेगा, अगस्त 12 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। वेटरेंस इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड की बैठक सोमवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता विष्णु महतो ने की। बैठक में कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा की गई। मौके पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह 8:15 बजे ध्वजारोहण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में दिवंगत भूतपूर्व सैनिक जोसेफ डुंगडुंग और सुलेमान बाड़ा को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया। बैठक में सुभाष बाड़ा सहित कई भुतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...