मथुरा, दिसम्बर 7 -- वेटरनिरी विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर हुए हरे पेड़ों के अवैध कटान का मामला गंभीर हो गया है। शनिवार को यहां करीब आधा सैकड़ा पेड़ व झाड़ियां बिना अनुमति काट दी थीं, लेकिन अभी तक इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। दरअसल आरोपियों की अभी तक सटीक जानकारी नहीं मिली है। वन विभाग की टीम ने देर रात तक कटे हुए पेड़ और झाड़ियों की गिनती की है। इसमें 20 हरे पेड़, 45 झाड़ीनुमा पेड़ एवं 30 पेड़ों की कटी हुई टहनियां पड़ी मिलीं हैं। इनमें बबूल, विलायती बबूल, पापड़ी और विदेशी बबूल जैसी प्रजातियां शामिल हैं। कटान में प्रयोग की गई जेसीबी मशीन व उसका चालक दोनों फरार हैं। वन विभाग का आरोप है कि विवि प्रशासन पेड़ काटने वालों के नाम और उनकी पूरी जानकारी साझा नहीं कर रहा, इससे कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है। सूचना पर वन रेंजर अतुल कुमार ति...