जमशेदपुर, अप्रैल 22 -- जमशेदपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में पैसेनेट वेटरंस क्रिकेट क्लब द्वारा वेटरन 50 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्देश्य स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देना था। उद्घाटन ग्रामीण एसपी ऋषव गर्ग और डीएसपी श्री भोला प्रसाद सिंह ने किया, जिन्होंने खुद भी मैच में भाग लिया।टूर्नामेंट में तीन टीमों तेजस, पराक्रम और शौर्य ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में शौर्य ने रोमांचक मैच में तेजस को 6 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. प्रभात कुमार सिंह और डॉ. अशोक कुमार रवानी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और खेल के माध्यम से अनुशासन व सहयोग जैसे मूल्यों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...