गोरखपुर, सितम्बर 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता एश्प्रा जेम्स एंड ज्वेलर्स के तत्वावधान में नवल्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए वेटरन प्रीमियर लीग 2025 के मैच में जीबी कंस्ट्रक्शन ने पाम किंग्स को 49 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीबी कंस्ट्रक्शन ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 144 रन बनाए। अखिलेश ने 48, परवेज़ अहमद ने 38 और दुर्गेश सिंह ने 14 रन का योगदान दिया। पाम किंग्स की ओर से विजय भावेंद्र ने 3, शिवेंद्र रावत ने 2, जबकि अभिषेक राय और राकेश कलवार ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाम किंग्स की टीम 16 ओवरों में 95 रनों पर सिमट गई। हिमांशु ने 24, प्रशांत सिंह ने 23 और विजय भावेंद्र ने 11 रन बनाए। जीबी कंस्ट्रक्शन के आशीष श्रीवास्तव ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके। वृद्धि चंद निषाद व शिवेंद्...