बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। सशस्त्र सेना वेटरन्स डे के अवसर पर डीएम आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों, देश की सेवा में पराक्रम दिखाने वाले वीरता पुरस्कार विजेताओं तथा वीर नारियों ने सहभागिता की। डीएम श्रुति ने 10 वीर नारियों सहित लगभग 35 पदक विजेता एवं पूर्व सैनिकों को माला, शॉल, स्मृति चिन्ह और प्रशंसा प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की निस्वार्थ सेवा एवं बलिदान के प्रति आभार व्यक्त किया। डीएम ने कहा कि देश की रक्षा के लिए पूर्व सैनिकों ने अदम्य साहस, समर्पण और देशभक्ति का परिचय देते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। युद्धभूमि में सैनिकों की बहादुरी से दुश्मनों को परास्त किया गया है और उनके बलिदान को कभी भुलाया नही...