हरिद्वार, अप्रैल 19 -- देवपुरा स्थित एचआरडीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय इंटर जोनल वेटरन्स क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन नॉर्थ जोन और वेस्ट जोन के बीच मैच खेला गया। इसमें नॉर्थ जोन ने 19 रनों से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर वेस्ट जोन ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी में उतरी नॉर्थ जोन ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 145 रन बनाए। राजेंद्र बिष्ट ने नाबाद 52 गेंदों पर 55 रन बनाए। वेस्ट जोन की तरफ से लोकेश शर्मा ने 15 रन देकर 2 विकेट, नितिन गवांडे ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए। इस तरह नॉर्थ जोन ने 19 रन से मैच जीत लिया। चार ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लेने वाले अजीत चंदेला को मैंन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...