चंदौली, नवम्बर 10 -- चंदौली, संवाददाता। जवानों एवं पूर्व सैनिकों और उनके परिवार की समस्याओं को लेकर रविवार को वेटरन्स एसोसिएशन की बैठक हुई। इस दौरान नव नियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। साथ ही जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसके अलावा संगठन का वेब साइट भी लांच किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष कैप्टन विजय नारायण यादव ने कहा कि हाल ही में शहीद हुए परिवारों की समस्यओं के साथ पूर्व सैनिकों और कार्यरत सैनिकों के लिए ईसीएचएस की सुविधा, पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर जवानों के लिए आराम घर की मांग आदि समस्या उठाई गई हैं। इसको आगामी डीएम के साथ होने वाली बैठक में रखा जाएगा। इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर राजवंत यादव, राष्ट्रीय सचिव नसीम अहमद, प्रदेश सचिव दिलीप सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी किशन चौबे और मंडल प्रवक...