प्रयागराज, जून 8 -- वेटरन्स इंडिया प्रयागराज के सदस्यों ने रविवार को पूर्व सैनिकों के भवनों की गृहकर माफी पर चर्चा की। न्यू कैंट में रविवार को आयोजित बैठक में वेटरन्स इंडिया से जुड़े पूर्व सैनिकों ने कहा कि गृहकर माफी के लिए पिछले साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा गया है। पिछले दिनों प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को भी ज्ञपन सौंपा गया। इसी तरह का मांग पत्र प्रदेश के हर जिले से भेजा जाना चाहिए। इसके लिए संगठन के हर जिले की इकाइयों से वार्ता होगी। संगठन के नैनी प्रभारी बीएन प्रसाद ने बताया कि बैठक में आपसी तालमेल, पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निदान और प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने पर विस्तार से चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...