मथुरा, दिसम्बर 9 -- वेटरनेरी विश्वविद्यालय परिसर में हुए अवैध पेड़ कटान के मामले में वन विभाग ने आदित्य इंटरप्राइजेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वन विभाग की टीम ने शनिवार देर रात तक कटान स्थल पर गिनती कर 20 हरे पेड़, 45 झाड़ीनुमा पेड़ एवं 30 कटी हुई टहनियां बरामद की थीं। इनमें बबूल, विलायती बबूल, पापड़ी आदि कई प्रजातियों के पेड़ शामिल हैं। वहीं कटान में प्रयुक्त जेसीबी मशीन का चालक फरार बताया गया है। वन विभाग का कहना है कि फरार जेसीबी संचालक व संबंधित आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही जानकारी होते ही थाने में भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अभी तक पूरे प्रकरण में पुलिस आईएफआर दर्ज नहीं की गई है। केवल एच-टू केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...