मथुरा, जून 28 -- वेटरनिरी कॉलेज, बंगालीघाट एवं नवादा 33केवी लाइन में खराबी आने से गुरुवार रात और शुक्रवार को शहर की बिजली गुल हो गई। गर्मी के चलते इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर गोवर्धन डिवीजन के दतिया बिजलीघर से पोषित करीब सात हजार उपभोक्ताओं की बिजली शुक्रवार को तीन घंटे बंद रही। शट-डाउन के दौरान नई 33केवी लाइन निर्माण का कार्य कराया गया। जानकारी के अनुसार पागल बाबा वृंदावन बिजलीघर के ओवरलोड होने से शहर के कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति रात्रि एवं दिन के समय प्रभावित रही। जगन्नाथपुरी, जिला चिकित्सालय डायलिसिस यूनिट, स्वामीघाट, वेटरनिरी कॉलेज, नवादा, बंगालीघाट,जनकपुरी, लक्ष्मीनगर, नटवर नगर, होली गेट, छत्ता बाजार, रुकमणि विहारआदि क्षेत्रों की बिजली बंद रही। बिजली समस्या को लेकर लोगों में आक्रोश रहा। उधर जचौंदा 132 सब स्टेशन ...