रुद्रपुर, जुलाई 9 -- किच्छा, संवाददाता। चीनी मिल श्रमिकों के प्रतिनिधिमंडल ने गन्ना विकास व चीनी उद्योग के प्रबंध निदेशक प्रकाश चंद दुम्का से मिलकर वेतन संबधी समस्या के निस्तारण की मांग की। श्रमिक पिछले एक महीने से वेतन कटौती की समस्या के समाधान के लिए ड्यूटी समाप्त करने के बाद मिल गेट पर सांकेतिक धरना दे रहे हैं। भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री सुमित सिंघल व पूर्व अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह की अगुवाई में चीनी मिल श्रमिकों के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में बीते सोमवार को गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग के प्रबंध निदेशक प्रकाश चंद दुम्का से वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल ने दुम्का के समक्ष वेतन निर्धारण में होने वाली समस्या व पांच माह से वेतन नहीं मिलने के संबंध में अपना पक्ष रखा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि प्रबंध निदेशक ने उन्हें वेतन के लिए वेज बोर्ड कमेट...