लोनी, दिसम्बर 25 -- गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में बुधवार को वेज बिरयानी में हड्डी मिलने का आरोप लगाकर लोगों ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। पीड़ित ने बताया कि दुकानदार धर्म छिपाकर कारोबार कर रहा। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। आर्य नगर औद्योगिक क्षेत्र में आर वेज बिरयानी के नाम से दुकान है। क्षेत्र में रहने वाले अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने यहां से एक प्लेट बिरयानी पैक कराई थी। घर जाकर महिलाओं और बच्चों को बिरयानी खाने के लिए दी तो इसमें हड्डियां निकलीं। इससे परिवार के सभी लोग परेशान हो गए। परिजनों ने धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाया। हंगामा होने पर आसपास के लोग भी आ गए और अनिल के साथ दुकान पर पहुंचे। लोगों ने विरोध जताते हुए हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी। लोगों ने...