नई दिल्ली, मई 12 -- राजस्थान के विधायक बालमुकुंद आचार्य आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अब उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह वेज बिरयानी बेचने वाले एक शख्स पर ही भड़क पड़े। वजह थी बाबा श्याम की तस्वीर और 'जय श्री श्याम' जो उसने अपने ठेले पर लिख रखा था। उन्होंने बिरयानी को मुगलिया खाना बताकर बिरयानी वाले से अपील की कि वह बिरयानी के साथ बाबा श्याम का नाम ना लिखे। वायरल हो रहे वीडियो में बालमुकुंद आचार्य ने कहा, मुगलिया फूड है मुगलिया। ये सनातन के देवता श्याम, इनका नाम यहां लिखना चाहिए क्या। इनकी तस्वीर यहां लगानी चाहिए क्या। आपको बिरयानी बेचनी है बेचो। लेकिन भगवान की फोटो के साथ बिरयानी मत बेचो। अब आप लिख दोगे श्याम चिकन। ये कोई बात नहीं। आप डायरेक्ट बिरयानी लिखो हमें कोई आपत्ति नहीं लेकिन यह भगवान का नाम और फो...