नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- आईआईटी खड़गपुर ने हॉस्टल में खाने की व्यवस्था को लेकर जारी किए गए एक विवादित नोटिस को वापस ले लिया है। इस नोटिस में छात्रों को उनकी भोजन की पसंद शाकाहारी या मांसाहारी के आधार पर अलग अलग बैठकर खाने का निर्देश दिया गया था। जैसे ही यह आदेश सामने आया, छात्रों के बीच असंतोष फैल गया और संस्थान को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।क्या बोले उच्च अधिकारी आईआईटी खड़गपुर के निदेशक सुमन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को बताया कि यह नोटिस बीआर आंबेडकर हॉल में जारी किया गया था और संस्थान के उच्च अधिकारियों की जानकारी के बिना इसे लागू कर दिया गया था। उन्होंने कहा, "जैसे ही हमें इस फैसले की जानकारी मिली, उच्च अधिकारियों से परामर्श कर इसे तुरंत रद्द कर दिया गया।" उन्होंने साफ किया कि भोजन कक्ष में किसी भी छात्र को उसकी पसंद के आधार पर अलग नहीं ...