रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रातू रोड के न्यू मार्केट चौक से लेकर डॉ जाकिर हुसैन पार्क तक ऑटो और ई-रिक्शा के प्रवेश और निकास के लिए रूट तय होंगे। निगम ने बेतरतीब लगे ऑटो और ई-रिक्शा के खड़ा रहने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। क्योंकि, इस इलाके में लगातार जाम लग रहा था। सोमवार को निगम प्रशासक सुशांत गौरव ने स्थल निरीक्षण कर भौतिक जायजा लिया। मताहत अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि हर दिन जाम की स्थिति के स्थायी समाधान को लेकर ठोस रणनीति बने। निगम की जमीन का उपयोग किया जाएगा और वहां पर स्थायी तौर पर ऑटो स्टैंड विकसित होगा। प्रशासक ने कहा कि ऑटो और ई-रिक्शा की वजह से एलिवेटेड रोड के शुरुआत, सब्जी बाजार व चौक के पास जाम से आमजन की परेशानी बढ़ रही है और श्रम घंटे की बर्बादी भी हो रही है। सड़क किनारे ऑटो व ई-रिक्शा के ठहराव पर...