देवघर, जुलाई 17 -- देवघर,प्रतिनिधि। विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले दीनबंधु उच्च विद्यालय के रवीन्द्र सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देवघर निवासी अरुण चरण मिश्रा व सजला मिश्रा की एकमात्र सुपुत्री आयुषी अन्या को वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार आयुषी को बीएचयू में सत्य साईं स्कॉलरशिप 25 हजार रुपए प्राप्त हुई, साथ ही अपने विभाग में अत्यधिक सीजीपीए लाने पर संकाय की ओर से स्कॉलरशिप 10 हजार रुपए मिला। उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में, उत्तर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए 5 हजार रुपए की राशि प्राप्ति हुई। आयुषी की प्रारंभिक शिक्षा ...