मुजफ्फर नगर, जून 23 -- राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को मलेरिया एवं डेंगू रोगों के संचरण काल को लेकर कार्यशाला हुई। इसमें आशा कार्यकर्ताओं को दक्षता सुधार प्रशिक्षण दिया गया। जनपद की आशाओं ने कार्यशाला में भाग लिया। मलेरिया-डेंगू पर वार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। आशाओं का जागरूक करने के लिए अलग-अलग 60 बैच चलाए जाएंगे। प्रति ब्लाक 6 बैच चलाए जाएंगे, जिसमे प्रति बैच 23 आशा एवं दो एएनएम को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसी कड़ी में सोमवार को सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया के निर्देशों पर जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने प्रशिक्षण की एक व्यापक कार्य योजना तैयार करते हुए प्रशिक्षण शुरू कराया। डीएमओ अलका सिंह ने बताया मलेरिया और डेंगू का खत्म करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, लेक...