जामताड़ा, जुलाई 31 -- वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम काआयोजन नारायणपुर। प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में बुधवार को फाइलेरिया एमडीए/आईडीए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएचसी नारायणपुर के बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह, एमपीडब्लु प्रफुल्ल कुमार रवानी, बीटीटी सुनील यादव एवं पीरामल के अभिषेक कत्यान एवं रूपेश कुमार सिंह ने एएनएम, सहिया साथी एवं स्वास्थ्य सहिया को फाइलेरिया एमडीए/आईडीए के बारे में जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया।उन्होंने एएनएम, सहिया साथी एवं स्वास्थ्य सहिया को फाइलेरिया क्या है तथा फाइलेरिया कैसे होता है। इसके बारे में प्रशिक्षण देते हुए बताया कि फाइलेरिया मच्छरों के काटने से होता है तथा इसके रोकथाम को लेकर हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करें, अपने घर...