मुंगेर, जुलाई 11 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं प्रभावी प्रबंधन के उद्देश्य से गुरुवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुबोध कुमार ने किया। कार्यशाला पीरामल फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से ग्रामीण चिकित्सकों के लिए आयोजित किया गया जिसमें कालाजार, फाइलेरिया, मलेरिया, डेंगू सहित अन्य संक्रामक रोगों की पहचान, रोकथाम, और प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारियां दी गईं। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत चिकित्सकों की भूमिका को लेकर कहा कि वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम में सबसे अहम कड़ी प्राथमिक स्तर पर कार्य कर रहे चिकित्सक होते हैं। जिन्हें समय रहते बीमारी की पहचान और मरीज को र...