बिजनौर, मई 15 -- सीबीएसई परीक्षा के परिणाम में इस बार भी वेक्टर एकेडमी के विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहा। जिले में पीसीएम ग्रुप में प्रथम स्थान संस्थान की छात्रा दीक्षा गुप्ता को प्राप्त हुआ। वहीं 21 विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों में 90 प्रतिशत अंकों का जादुई आंकड़ा पार किया। संस्थान की डायरेक्टर कल्पना त्यागी ने बताया मॉडर्न एरा, मेरिटा, एन इंटरनेशनल, डी डीपीएस, रहीमिया, वीएसडी, एसएम एकेडमी किरतपुर, एमडी इंटरनेशनल स्कूल इन सभी 8 स्कूलों के प्रथम तीन टॉपर्स में वेक्टर अकादमी के 13 छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया। इनमें 7 छात्र-छात्राओं को अपने स्कूल में बायो अथवा गणित वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इन विद्यार्थियों में आन्या, अक्षरा, जोया, अदिति, ऋषिका, नूर, प्रखर, इशिका लांबा, दीक्षा गुप्ता, श्रेया, समीरा, हया, अनुष्का चौध...