नई दिल्ली, मई 30 -- बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। भागदौड़ भरे जीवन में खुद को रिफ्रेश करने के लिए ज्यादातर लोगों ने घूमने जाने का प्लान बना लिया होगा। जिसके लिए कई दिन पहले से ही होटल की बुकिंग, रूट डेस्टिनेशन, जैसी चीजों की प्लानिंग परिवार के सदस्य बैठकर कर भी चुके होंगे। बावजूद इसके कई बार लोग होटल में कमरा बुक करने के मामले में लापरवाही कर जाते हैं। जिससे उनका पूरा ट्रिप, पैसे और समय तीनों चीजें खराब हो जाती हैं। अक्सर लोग बिना अधिक पड़ताल किए होटल में कमरा बुक कर लेते हैं। जिससे उनके ट्रिप का मजा किरकिरा हो जाता है। अगर आप अपने ट्रिप को यादगार बनाना चाहते हैं तो होटल का कमरा बुक करते हुए इन 5 बातों का खास ख्याल रखें।होटल का रिव्यू कमरा बुक करने से पहले सोशल मीडिया पर होटल के रिव्यू जरूर पढ़ लें। इससे आपको होटल की स...