जामताड़ा, जून 18 -- वेकेशनल बाइबिल स्कूल में बच्चों ने लिया हिस्सा मिहिजाम,प्रतिनिधि। बादोलीगढ़ स्थित संत पीटर चर्च में सर्व इंडिया मिनिस्ट्री द्वारा रविवार को बच्चों के लिए एक सफल वेकेशनल बाइबिल स्कूल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 40 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसका थीम यीशु मेरी दोस्त था। कार्यक्रम की शुरुआत पास्टर एस दास की प्रार्थना के साथ हुई। बच्चों को बाइबिल की कहानियों से परिचित कराने के लिए विशेष रूप से दाऊद की कहानी सुनाई गई। वेकेशनल बाइबल स्कूल में बच्चों ने ड्राइंग, एक्शन सॉन्ग और इनडोर गेम्स जैसी मनोरंजक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को छोटे-छोटे उपहार और चॉकलेट भी दिए गए। जिससे उनका उत्साह और भी बढ़ गया। इस वेकेशनल बाइबिल स्कूल को सफल बनाने में आशा टुडू, मैरी, निकुंज, स्वती, निशांत, रेव ...