नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- वेकफिट इनोवेशन्स आईपीओ आज, सोमवार 15 दिसंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो रहा है। तीन दिन की बोली प्रक्रिया के दौरान निवेशकों से इसको सुस्त प्रतिक्रिया मिली थी। बीएसई के आईपीओ आंकड़ों के अनुसार, अंतिम बोली दौर के बाद वेकफिट इनोवेशन्स आईपीओ को कुल सार्वजनिक निर्गम में पेश 3,63,53,276 शेयरों के मुकाबले 9,16,72,720 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, यानी यह 2.52 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ। तीनों निवेशक वर्गों में से, खुदरा निवेशकों ने सबसे ज्यादा बोलियां लगाईं। उन्होंने पेश किए गए 66,09,686 शेयरों के मुकाबले 2,09,74,784 शेयरों के लिए बोली लगाई, जो 3.17 गुना सब्सक्रिप्शन दर्शाता है। वहीं, अन्य दो वर्गों यानी योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) को क्रमशः 3.04 गुना और 1.05 गुना सब्सक्रि...