जहानाबाद, जुलाई 23 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के आदित्य अस्पताल परिसर में वेदांता के प्रसिद्ध चिकित्सक के द्वारा जिले के लोगों को बेहतर इलाज अरवल में मिले इसके लिए आदित्य अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर रंजन कुमार के अध्यक्षता में स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया। आयोजित स्वास्थ्य जांच कैंप में सैकड़ों मरीज का निशुल्क इलाज किया गया। वेदांता अस्पताल से आए डॉ अभिषेक कुमार निरो प्रमुख एवं डॉक्टर मुकेश कुमार, जनरल फिजिशियन के द्वारा मरीज का इलाज किया गया। दोनों चिकित्सक के द्वारा सैकड़ो मरीजों को निशुल्क इलाज करते हुए परामर्श दिया गया साथ ही बताया गया कि जब भी कोई विशेष दिक्कत हो तो उन्होंने बताया गरीब परिवार को उचित इलाज मिले। इसके लिए आदित्य अस्पताल में कैंप लगाकर मरीजों का इलाज किया गया है। पटना वेदांत का इलाज यहीं पर मरीजों को बेहतर होगा। इसके लिए ...