संभल, जून 13 -- चार लाख से अधिक आबादी वाले संभल शहर में सड़क किनारे ठेले-खोमचों का अतिक्रमण दिनोंदिन गंभीर समस्या बनता जा रहा है। बाजार से लेकर मुख्य मार्गों तक हर जगह फल, सब्जी, चाट-पकौड़ी और अन्य सामान बेचने वाले ठेले सजे रहते हैं। जहां एक ओर इन ठेलों से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है, वहीं कई बार यह सड़क दुर्घटनाओं का भी कारण बनते हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन व नगर पालिका अभी तक ठेले वालों के लिए व्यवस्थित वेडिंग जोन बनाने में विफल रही है। वेडिंग जोन नहीं होने से ठेले खोमचे वालों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी के नेतृत्व में यशोदा चौराहा से कोतवाली तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने सड़क किनारे लगे ठेलों को हटवा दिया। हर बार जब भी इस तरह का अभियान चलता ह...