पाकुड़, अगस्त 4 -- पाकुड़। व्यवहार न्यायालय परिसर में सफाई कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में किया गया। न्यायालय के न्याय अधिकारी एवं पदाधिकारी और कर्मियों ने अपने संयुक्त रूप से न्यायालय परिसर में साफ-सफाई की। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह ने बताया कि न्यायालय परिसर में दैनिक रूप से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है, अधिक बारिश होने से न्यायालय परिसर में काई जम जाती है जिसको ब्लीचिंग पाउडर से नियमित रूप से साफ कराया जाता है। बताया कि उक्त शौचालयों में महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड की भी व्यवस्था की गई है, जिन महिलाओं को सैनिटरी पैड की शीघ्र आवश्यकता हो वे ऑटोमेटिक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन से पांच रुपए का सिक्का डालकर एक सेनेटरी पैड ले सकती हैं। अगर जिन महिलाओं बहनों के पास सेनेटरी पैड खरीदने का ...