गंगापार, अप्रैल 27 -- एक बार फिर नगर प्रशासन का प्रयास विफल रहा। वेंडिंग जोन मे दुकानें स्थापित नहीं हो सकी। नगर प्रशासन द्वारा प्रस्तावित वेंडिंग जोन स्थल पर चूना का छिड़काव और मुनादी लगातार कराई जाती रही। इसके बावजूद फुटपाथी दुकानदारों ने वेंडिंग जोन में स्थापित होना गंवारा नहीं समझा। हालांकि कुछ दुकानदारों ने चटाई बिछाकर जमीन को अधिग्रहीत जरूर कर लिया। जेठवारा रोड पर जाम की समस्या से निजात के लिए व्यापार मण्डल और नगर पंचायत प्रशासन प्रयास रत है ।इसको लेकर कई बार अभियान चलाया गया लेकिन अभियान परवान नहीं चढ़ सका ।बीते हफ्ते भर से नगर पंचायत प्रशासन सड़क पटरी से वेंडिग जोन मे दुकानों को स्थापित किए जाने के लिए मुनादी करा रहा है। शनिवार को फुटपाथी दुकानदारों को तिराहा स्थित वेंडिंग जोन में स्थापित किया जाना था। सुबह से ही वरिष्ठ लिपिक कृष्...