हरिद्वार, अगस्त 24 -- नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रस्तावित ब्रह्मपुरी क्षेत्र के वेंडिंग जोन को लेकर रविवार को लघु व्यापारियों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता लघु व्यापार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की। लघु व्यापारियों ने मांग की कि उन्हें उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के तहत मूलभूत सुविधाओं के साथ व्यवस्थित ढंग से इसी वेंडिंग जोन में स्थापित किया जाए। संजय चोपड़ा ने कहा कि वर्ष 2012 में तत्कालीन जिलाधिकारी एवं नगर निगम प्रशासक द्वारा हिल बाईपास मार्ग, ब्रह्मपुरी क्षेत्र में 100 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता वाला वेंडिंग जोन चिहि्नत किया गया था। ऐसे में निगम प्रशासन का दायित्व बनता है कि पंजीकृत लघु व्यापारियों को उसी नियमावली के अनुरूप स्थान उपलब्ध कराया जाए। क्षेत्रीय पार्षद सोहेल सेठी ने भी वेंडिंग जोन में स्थानीय कारोबारियों की ...