मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर। हरिसभा चौक से पानी टंकी चौक तक जाम की समस्या नासूर बन चुकी है। सड़क किनारे फुटपाथी दुकानों के कारण शाम में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर घंटों जाम लगता है। इसका असर फुटपाथी दुकानदारों के भी कारोबार पर पड़ रहा है। अतिक्रमणकारी की तोहमत और दुकानें उजाड़ने से तंग ये लोग अलग वेंडिंग जोन की मांग कर रहे हैं। जाम के अलावा इलाके में कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। सड़क, नाला और पानी, बिजली की समस्या झेल रहे लोग नगर निगम से इसका समाधान चाहते हैं। हरिसभा चौक से पानी टंकी चौक तक जाने वाला मार्ग काफी व्यस्त माना जाता है। इस मार्ग में देवी मंदिर, रमना गुरुद्वारा, एलआईसी कार्यालय, नीतीश्वर कॉलेज, बैंक, पोस्ट ऑफिस, सरकारी व निजी विद्यालय हैं। इसके दोनों ओर शंकरपुरी, रज्जू साह लेन, मिस्कॉट व अन्य मोहल्ले हैं। सड़क किनारे फल ...