वाराणसी, जून 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शनिवार को यातायात व्यवस्था के लिए प्रस्तावित अस्थाई वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया। अशोक विहार कॉलोनी पहड़िया, शिवपुर बाजार, दीनदयाल अस्पताल के बाउन्ड्रीवॉल के किनारे, कांशीराम आवास, नरिया से करौंदी मार्ग, लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे भ्रमण किया। कहा कि वेंडिंग जोन में 10 से अधिक दुकानों या ठेले की अनुमति न हो। उन्होंने कहा कि जिन ठेलों या दुकानों को अनुमति दी जाए, उनकी चौड़ाई 04 फीट से अधिक न हो। चरित्र सत्यापन के बाद ही अनुमति मिले। प्रत्येक ठेला या दुकान अपनी अनुमति को प्रदर्शित करेगा। ठेला या दुकान में आगे समान रखकर या कुर्सी आदि डालकर अतिक्रमण न किया जाए। ठेलों के आसपास अराजकतत्व एकत्रित न हों। मादक या प्रतिबन्धित पदार्थों की बिक्री न हो। अनुमति अस्थायी दी जाए ताकि...