मधुबनी, जून 4 -- मधुबनी। नगर निगम द्वारा चिन्हित वेंडिंग जोन पर दबंगों का कब्जा बढ़ता जा रहा है, इससे गरीब फुटपाथ विक्रेताओं की रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है। वहीं, नो वेंडिंग जोन पर धड़ल्लें से दुकानें सुबह से देर रात तक चल रही है। समाहरणालय के सामने, हॉस्पीटल के पास नो वेंडिंग जोन का बोर्ड लगा है। लेकिन यहां पर प्रतिदिन सुबह से ही दुकानें खुल जाती है। जिससे कार्यालय आने जाने वालों को प्रतिदिन समस्याएं हो रही है। यहां पर हर वक्त जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। तो दूसरी ओर वेंडिंग जोन में शांति से सब्जी-फल बेचने वाले विक्रेताओं को धमकाकर हटाया जा रहा है और उनके साथ मारपीट की घटनाएं भी हो रही हैं। यूनियन ने इसको लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंप दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालात यह हैं कि चिन्हित स्थलों पर किसी भी प्रकार की मूलभूत स...