हल्द्वानी, नवम्बर 3 -- हल्द्वानी। वेंडिंग जोन नहीं बनने से हल्द्वानी में हजारों छोटे कारोबारी सड़क पर काम करने को मजबूर हैं। नगर निगम वेडिंग जोन बनाने के लिए जगह चिह्नित किए जाने के बाद भी इनका निर्माण नहीं कर सका है। इससे 1826 वेंडर निगम से लाइसेंस लेने के बाद भी परेशानी झेलने को मजबूर हैं। वहीं सड़क पर ठेले और फड़ लगने से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। हल्द्वानी में हजारों लोग अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए फड़ और ठेले लगा कर काम करते है। इनमें से 1826 को नगर निगम ने नियमानुसार लाइसेंस जारी किए हैं। वहीं सालों से मांग किए जाने के बाद भी इनके लिए अभी तक वेंडिंग जोन नहीं बनाया जा सका है। इस कारण सडकों पर काम करना इनके लिए मजबूरी बना हुआ है। सड़क पर ठेले और फड़ लगने से दिन भर अव्यवस्था बनी रहती है। सड़क पर जाम का कारण ब...