संभल, मई 15 -- ठेले, खोंमचे व फड़ लगाकर सामान बेचने वालों के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इनके लिए वैंडिग जोन बनाया जा रहा है। इससे काफी हद तक लोगों को जाम से राहत मिल सकेगी। बदायूं चुंगी, तहसील चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में ठेले, खोंमचे व फड़ पर सामान लगाकर सामान बेचते थे। चार माह पूर्व अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान इनकी अस्थाई दुकानें उजाड़ दी गई थी। उससे समय सभी के लिए वैडिंग जोन बनाकर देने की का आश्वासन दिया गया था। प्रशासन ने इसकी जिम्मेदारी विनियमित क्षेत्र को सौंपी गई थी। विनियमित क्षेत्र इसकी कवायद शुरु कर दी है। आईटीआई के पास करीब लोहे व टिन की दुकानें तैयार की जा रही है। आधे से अधिक कार्य हो चुका है। दुकाने जब पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी। तब इनका आवंटन कर दिया जाएगा। इसके बाद सभी ठेले, खोंमचे व फड़ लगाकर एक ही स्थान प...