संभल, जुलाई 22 -- कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में सोमवार को जिलाधिकारी डा. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की संयुक्त अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिले के औद्योगिक विकास, व्यापारिक समस्याओं और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर गहन समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में डीएम ने उपायुक्त उद्योग शैलेन्द्र सिंह को एमएसएमई के तहत प्राप्त आवेदनों की गंभीरता से समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत स्वीकृत ऋणों का शीघ्र वितरण करने के लिए जिला अग्रणी प्रबंधक (केनरा बैंक) को निर्देशित किया गया। डीएम ने कहा कि जिन आवेदनों पर बैंकों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है, उनके नाम चिन्हित किए जाएं, और संबंधित बैं...