हरिद्वार, सितम्बर 9 -- ललतारौ पुल मार्ग पर विकसित प्रथम वेंडिंग जोन के लाभार्थियों को सिंचाई विभाग से नोटिस भेजने के विरोध में लघु व्यापारियों ने सिंचाई विभाग कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में व्यापारियों ने नोटिस को तुरंत निरस्त करने की मांग उठाई। इस दौरान अधिशासी अभियंता ओम गुप्ता से मुलाकात कर व्यापारियों ने वेंडिंग जोन से जुड़े दस्तावेज दिखाए। कहा कि 25 मई 2016 को शासन ने सभी नगर निकायों में फेरी समिति गठन का आदेश दिया था। इसी क्रम में हनगर निगम प्रशासन ने तीन वेंडिंग जोन विकसित किए हैं, जबकि 12 अन्य वेंडिंग जोन की प्रक्रिया जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...