भभुआ, अप्रैल 28 -- सड़क व फुटपॉथ पर दुकान लगाने से रोड जाम की उत्पन्न हो रही समस्या, राहगीरों व चालकों को झेलनी पड़ रही परेशानी नगर परिषद द्वारा चलाए गए अभियान का नहीं दिख रहा है असर शहर के हर पथ में ठेले व फुटपॉथ पर लगाई जा रही हैं दुकानें भभुआ, कार्यालय संवाददाता। वेंडिंग जोन के बाहर से ठेला-खोमचा हटाने के बाद भी दुकानदार नहीं मान रहे हैं। इसका खामियाजा राहगीरों व वाहन चालकों को भुगतनी पड़ रही है। सब्जी, फल, चाट, समोसा, चाउमिन, मिठाई, मां-मछली आदि बेचनेवालों को नगर परिषद ने हटवाया था। चार दिनों पहले अभियान चलाकर इनकी दुकान के आसपास लगी गंदगी को दुकानदारों से साफ करवाया। दुकानों के आसपास कचरा जमा करनेवाले दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया। फिर भी वह नहीं मान रहे हैं। इससे न सिर्फ अस्थाई अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न हो रही है, बल्कि राहगीरों को ...