अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। लखनऊ में 12 से 14 सितंबर तक महा अधिवेशन व वेंडिंग एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अलीगढ़ टेंट कैटर्स एवं डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के व्यापारी स्टॉल लगाने जाएंगे और अपना हुनर दिखाएंगे। मंगलवार को रामघाट रोड स्थिति एक मंडप में टेंट कैटर्स एवं डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि लखनऊ में उप्र टेंट कैटर्स एवं डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन का महाअधिवेशन एवं वेडिंग एक्सपो का 12 से 14 सितंबर तीन दिवसीय होगा। जिसमें सम्पूर्ण देश से शादी इवेंट के सम्बंधित स्टाल लगाए जाएंगे। हम सभी टेंट कैटर्स एवं डेकोरेटर्स आदि का कार्य करने वालों के लिए सुनहरा मौका है कि उन्हें अपने कारोबार से सम्बंधित नये नये आइटम देखने को मिलेंगे। बड़ी तादाद में व्यापारी...