हल्द्वानी, फरवरी 22 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। ठेली, फड़ कारोबारियों के लिए वेंडर जोन नहीं बनने पर ठेली, फड़ वेंडर्स कल्याण समिति ने नाराजगी जतायी है। समिति ने शनिवार को सभा की और अनदेखी को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही मामले में सोमवार को नगर आयुक्त को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। शनिवार को रामलीला मैदान में समिति ने बैठक आयोजित की। इसमें शहर के ठेली, फड़ कारोबारियों ने अपनी समस्याएं रखीं। बताया कि नगर निगम से सत्यापन, आईकार्ड मिलने के बावजूद उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। कभी प्रशासन तो कभी पुलिसकर्मी उनको हटाने पहुंच जाते हैं। जबकि नगर निगम उनसे हर दिन की तहबाजारी भी लेता है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद अग्निहोत्री ने कहा कि 10 साल से वेंडिंग जोन की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके लिए बकायदा ठेली, फड़ का...