आरा, मई 23 -- आरा। जदयू के प्रदेश सचिव सह ब्रह्मपुर विधानसभा प्रभारी प्रिंस बजरंगी ने रमना मैदान के चारों तरफ वेंडर जोन बनाने के निर्णय की सराहना करते हुए डीएम तनय सुल्तानिया का आभार जताते हुए कहा है कि इससे रमना मैदान की खूबसूरती और बढ़ेगी। उन्होंने डीएम को पांच सूत्री मांग पत्र 14 मई को सौंपा था। पत्र की मांग को जायज ठहराते हुए डीएम ने संबंधित विभाग को मेरी मांग को तत्काल प्रभाव से पूरा करने को अग्रसित किया था और पत्राचार में मुझे भी सूचित किया। इसके बाद सनदिया अर्द्धनिर्मित पुल चालू हो गया और रमना मैदान के चारों तरफ वेंडर जोन का मांग को भी डीएम की ओर से नगर आयुक्त को पूरा करने के लिए प्रस्ताव 16 मई को भेजा जा चुका है। इसके बाद 22 मई को आरा नगर निगम की बैठक में रमना के चारों तरफ वेंडर जोन बनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा है कि जनह...