अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़। रेलवे स्टेशन पर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक प्लेटफार्म पर खड़े वेंडर को घूसा मारकर ट्रेन के नीचे गिरा देता है। घटना 25 अक्तूबर की रात की बताई जा रही है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जानकारी के अनुसार, वेंडर सोनू निवासी हाथरस जंक्शन अलीगढ़ स्टेशन पर खड़ी वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को सामान बेच रहा था। तभी अचानक एक युवक आया और उसे घूसा मार दिया, जिससे वह प्लेटफार्म से ट्रेन के नीचे गिर पड़ा। उसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और सोनू की एक टांग कट गई। घायल अवस्था में उसे तत्काल जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद आरपीएफ भी हरकत में आ गई है। आरपीएफ पोस्ट के कार्यकारी कमांडर डीपी सिंह ...