घाटशिला, मई 7 -- गालूडीह। बडाखुशी पंचायत के घुटिया सबर बस्ती में प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना के तहत 13 आवास स्वीकृत हुए हैं जिसमें 7 सबरो के खाते में पहली किस्त भेज दी गई है।इन 7 सबर के खाते से लगभग 1.80( एक लाख अस्सी हज़ार)लाख रुपए 3 माह पहले वेंडर भास्कर भकत के द्बारा उठवा कर लें लिए है। इसके बाद अभी तक मात्र 4 नींव खोद कर छोड़ दिया है यहां तक की नींव खोदने की भी पैसे सबरो को नहीं मिला है। सबरों का कहना है कि पैसा लेने के बाद से वेंडर एक से दो बार आया उसके बाद अभी तक नहीं आया।मंगली सबर ने कहा कि अपने को वेंडर कह कर आया और सभी को कार में ले जाकर पैसा उठवाया और ले लिया और हम सभी को दो सौ रुपए करके दे दिया। इसके बाद सबर से गड्ढा करवाया और दो गाड़ी पत्थर गिरवाया है। उन्होंने कहा 3 माह बाद भी काम नहीं शुरू किया गया है क्या बरसात में काम हो...