महाराजगंज, मई 7 -- महराजगंज, हिटी। डीएम अनुनय झा ने नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के कार्यों की समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ की। पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने वेंडर्स की संख्या बढ़ाने और प्रत्येक वेंडर प्रति माह लक्ष्य निर्धारित करते हुए सोलर प्लांट इंस्टालेशन की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी वेंडर्स को पीएम सूर्यघर की क्षमतवार सूची तैयार कर उपभोक्ताओं को पीएम सूर्यघर लगवाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन वेंडर्स का कन्वर्जन रेट खराब है, उनके विरुद्ध ब्लैक लिस्टिंग की कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होंने सभी वेंडर्स को निर्देशित किया कि बैंकों में जो आवेदन 15 दिन से अधिक लंबित हैं, उनकी सूची पीओ नेडा को उपलब्ध कराएं। उन्होंने योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्द...