रिषिकेष, अक्टूबर 9 -- नगर पंचायत तपोवन में गुरुवार को लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें वेंडर्स को ऋण लेने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें डिजिटल लेन-देन से होने वाले के लाभ के बारे में जानकारी दी गई। वेंडर्स ने राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी जाना। नगर पंचायत अध्यक्ष विनीता बिष्ट, अधिशासी अधिकारी अंजलि रावत की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजना के तहत आयोजित लोक कल्याण मेले में नगर मिशन प्रबंधक अरविंद जोशी ने शहरी फड़ व्यावसायियों को पूर्व में संचालित पीएम स्वनिधि योजना के पुर्नगठित संस्करण की जानकारी दी। वेंडरों को बताया गया कि लोक कल्याण मेले का आयोजन 15 अक्तूबर तक किया जा रहा है। उन्हें पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, पीएम मातृवन्दना योजना, जननी सुरक्षा योजना, जन-...