मधुबनी, दिसम्बर 8 -- मधुबनी, निज संवाददाता। वेंडर्स के हित व उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है और हमेशा रहेगा। वेंडर्स की ओर से नासवी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र प्रसाद के साथ शहर के वेंडर्स की स्थिति पर वार्ता के दौरान डीएम आनंद शर्मा ने यह बात कही। इन्होंने कहा कि वेंडर्स की आजीविका और अधिकार संरक्षित रहेगा। नगर निगम क्षेत्र में वर्ष 2016 से एक भी वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं कराए जाने को लेकर नासवी ने एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें इन्होंने सरकार और न्यायालय के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद नगर निगम द्वारा अब तक वेंडिंग जोन के लिए शेड और प्लेटफार्म का निर्माण नहीं किया गया है, जो राष्ट्रीय नीति और कानून की खुली अवहेलना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...