मधुबनी, जुलाई 15 -- मधुबनी, निज संवाददाता। चलता फिरता दुकानदार संघ के बैनर तले गिलेशन मंडी कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें वेंडर्स कानून को लेकर दुकानदारों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने की। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को उनके अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए, जिससे वे किसी भी प्रकार के शोषण का शिकार न बनें। उन्होंने बताया कि संघ को और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य योजना तैयार की जाएगी। इसके तहत हर दुकानदार परिवार से संपर्क करने के लिए एक रूपरेखा बनाई गई है। साथ ही, नगर निगम से समन्वय बनाकर यह प्रयास किया जाएगा कि वेंडर्स को उनके अधिकारों का लाभ दिलाया जा सके। बैठक में शहर के विभिन्न क्षेत्र वाटसन स्कूल, थाना चौक, शंकर चौक, तिलक चौक और बाटा चौक आदि में चल रहे दुकानदारो...